February 10, 2025

कलेक्टर के प्रयास से महीनों का काम  मिनटों में सब कर रहे जमकर तारीफ  9 सितंबर को स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत बनाकर सौंपा जाएगा प्रमाण पत्र

IMG-20240908-WA0032

कलेक्टर के प्रयास से महीनों का काम  मिनटों में सब कर रहे जमकर तारीफ 

9 सितंबर को स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत बनाकर सौंपा जाएगा प्रमाण पत्र

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।

छत्तीसगढ़ के एक कलेक्टर ने कुछ इस तरह से पहल किया जिसकी तारीफ सभी कर रहे है । जिस काम के लिए छात्र छात्राओं को महीनो का समय लगता अब वह मिनटों में होने वाला है । सभी इस पहल को लेकर कलेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे है ।

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाॅकों के स्कूलों में स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। स्कूलों में 9 सितंबर को शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं को तुरंत ही प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा जाएगा। 

धरसींवा ब्लॉक के कुरां और देवरी के शासकीय विद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे। विद्यालय शुरू होने के निर्धारित समय से शिविर प्रारंभ किया जाएगा। तिल्दा-नेवरा ब्लाॅक के रायखेड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंण्डरी स्कूल और नेवरा के शासकीय हाई स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर लगाए जाएंगे। आरंग ब्लाॅक के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल और समोदा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही अभनपुर और नवापारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिविर लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। स्कूलों में शिविर लगाकर तत्काल छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे है। इससे बच्चे और पालक बहुत ही प्रसन्न है। वही कलेक्टर की इस शानदार पहल की जमकर तारीफ भी हो रही है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!