चार सूत्री मांग पर हड़ताल को लेकर फेडरेशन की संभागीय बैठक 19 को कवर्धा में होगा
चार सूत्री मांग पर हड़ताल को लेकर
फेडरेशन की संभागीय बैठक 19 को कवर्धा में होगा
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 27 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय हड़ताल को लेकर फेडरेशन तगड़ी तैयारी में है। इसी संदर्भ में रायपुर राजधानी में जे एन पांडे स्कूल में फेडरेशन की आमसभा बैठक हुई । जिसमें जिला संयोजक संभागीय संयोजक प्रदेश अध्यक्ष और विभिन्न संगठनों के प्रदेश महामंत्री सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज्यादातर जिला संयोजक और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा 27 तारीख के आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार और सहमति व्यक्त किया गया।
बैठक को फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष राजेश चटर्जी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा फेडरेशन के जिला संयोजक उमेश मुदलियार तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा सहित बहुत से लोगों ने आंदोलन की रूपरेखा कैसी होनी चाहिए तथा कैसे आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष पंकज पांडे के द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर के आंदोलन को सफल बनाने के लिए दुर्ग रायपुर बस्तर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अलग-अलग बैठक भी आयोजित की जाएगी । दुर्ग संभाग की बैठक आगामी 19 सितंबर को कवर्धा में रखी गई है।