कबीरधाम जिले में एक बार फिर बलवा , 80 से ज्यादा लोग गिरफ्तार , उपसरपंच की मौत , लोहारी डी छावनी में तब्दील घर में आग लगा कर की जिंदा जलाने की कोशिश

कबीरधाम जिले में एक बार फिर बलवा , 80 से ज्यादा लोग गिरफ्तार ,
उपसरपंच की मौत , लोहारी डी छावनी में तब्दील
घर में आग लगा कर की जिंदा जलाने की कोशिश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
फांसी के फंदे पर युवक का शव मिला । हत्या के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एक व्यक्ति के घर में की आगजनी की घटना को अंजाम दिया ,सिलेंडर फटने से घर जलकर खाक हो गया , एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात, हत्या के आरोप में घर पर लगाया गया आग, आग में जलने से घर के अंदर एक की हुई दर्दनाक मौत, हो गई पुलिस शव को घर से बाहर निकालने में लगी,बलवा मामले के आरोप में 80 से ज्यादा महिला, पुरुष गिरफ्तार किए जा चुके है । रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव का पूरा मामला। जमीन विवाद से शुरू हुई थी रंजिश।
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में एक बार फिर बड़ा बवाल मच गया है। जिले के ग्राम लोहारीडीह में एक परिवार के 4 लोगो को गांव वालों ने बंधक बना कर घर में आग लगा दी और उन सभी को जलाने की कोशिश की । जिस घर में गांव वालों ने आगजनी की थी उसी घर से अब एक लाश भी बरामद की गई है। हलका की मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगो को बचा लिया है लेकिन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम रघुनाथ बताया जा रहा है , मृतक रघुनाथ ग्राम का सरपंच था । ग्राम के लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया जिसमे पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भी घायल हुए है । जैसे तैसे तीन लोग को आग लगे हुए घर से सुरक्षित निकाला गया है ।
वही पूरा ग्राम छावनी में तब्दील हो चुका है 400 से ज्यादा पुलिस बल तैनात है ।
छावनी में तब्दील हो गया पूरा ग्राम
दरअसल एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक परिवार पर युवक की हत्या के शक में दूसरे युवक के घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश ग्रामीणों ने की और धक्का मुक्की की है। अब गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि, गांव के एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। इधर, इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके के लिए एसपी अभिषेक पल्लव रवाना हुये। यहां गुस्साएं ग्रामीणों ने एसपी को गांव के अंदर आने से रोका और उनके साथ धक्का मुक्की भी की। मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जायेगा चाहे वह कितने बड़े पहुंच का क्यों न हो । वर्तमान में अब ग्राम में स्थिति पूरी तरह से काबू में है और कार्यवाही जारी है ।