December 23, 2024

लाखों के विकास कार्यों का जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने किया भूमि पूजन

IMG-20240303-WA0001

 

|| Khabar Yoddha Bodla ||  जिला पंचायत विकास निधि से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के बोडला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मानिकपुर में 5 लाख रुपए के नाली निर्माण सतनामी पारा श्वेत स्तंभ से लेकर नाला तक एवं महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2.29 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का आज भूमिपूजन किया ।

तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य मेरी प्राथमिकता है जनता ने विश्वास के साथ क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि चुनते है उस उम्मीद पर खरा रहे है और लगातार क्षेत्र में जिला पंचायत निधि से विकास कार्यों का सौगात दे रहे है ।

ग्रामिणजनों ने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का आभार जताया ।

उक्त भूमिपूजन में जनपद सभापति पवन चंद्रवंशी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मन्नू चंद्रवंशी जी,सरपंच चंद्रिका धुर्वे,रामफल चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी,नंदकुमार चंद्रवंशी,नारायण यादव,मोहन यादव, तिहारी यादव ,टीकाराम साहू,रूपलाल चंद्रवंशी,राजकुमार चंद्रवंशी,अयोध्या चंद्रवंशी,पंचायत सचिव संतूराम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!