भाजपा ने लगाया इनके नाम पर मोहर चुनावी रणभूमि में दिखेंगे दिग्गज लोकसभा चुनाव का आगाज
|| Khabar Yoddha Raipur || भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से पूरे 11 प्रत्याशियों के नाम जारी की है। इनमें से कुछ नाम काफी चौंकाने वाले हैं। पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के आदेश को शिरोधार्य बताया है।