कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए इन नामों की चर्चा। जल्द कांग्रेस जारी करेगा लिस्ट
।। खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में भी हलचल तेज हो गई है । जन चर्चा से मिल रही खबरों पर यदि यकीन किया जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर या महासमुंद से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।
कोरबा से ज्योत्सना महंत, रायगढ़ से हृदय राम राठिया जयमाला सिंह, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानु प्रताप सिंह और शशि सिंह सशक्त दावेदार दिखाई दे रहे हैं।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विकास उपाध्याय, डॉ राकेश गुप्ता, महासमुंद से अमरजीत चावला चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन चंद्राकर भी दावेदारी कर रहे हैं।
इसी प्रकार बिलासपुर से राजेंद्र शुक्ला और लेखराम साहू का नाम आगे हैं । दुर्ग लोकसभा से प्रतिमा चंद्राकर राजेंद्र साहू राजनांदगांव से पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख टिकट की दौड़ में है । बस्तर से हरीश लखमा , मोहन मरकाम कांकेर लोकसभा से नरेश ठाकुर और वीरेश ठाकुर दावेदारों में शामिल है।
पूर्व मंत्री डॉ शिव लहरिया भी लोकसभा के प्रत्याशी हो सकते हैं परंतु किस लोकसभा क्षेत्र से उन्हें लड़ाया जाएगा यह अभी कोई खुलकर नहीं बता पा रहे हैं । यदि उड़ती खबर पर यकीन करें तो वे रायपुर या फिर जांजगीर चांपा लोकसभा के लिए प्रत्याशी हो सकते हैं । बहरहाल लोकसभा के लिए कांग्रेस के द्वारा समन्वयक बनाए जा चुके हैं ।अब देखने वाली बात यह होगी की हाई कमान कब तक प्रत्याशियों की घोषणा करता है ।
सीट बढ़ने की उम्मीद
दूसरी तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने ये दावा जरूर किया कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस साल कांग्रेस की सीटें प्रदेश में बढ़ेंगी।