December 6, 2024
image_search_1723102968528

दैनिक वेतन भोगियों को कोर्ट से मिली राहत

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। वर्ष 2019 में सेवा से पृथक किए गए दैनिक वेतन भोगियों को बिलासपुर सेवा से हटाए गए भृत्य,स्वीपर व रसोइयों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कलेक्टर कोंडागांव व जिला शिक्षाधिकारी को नोटिस जारी कर याचिकाकर्ताओं को उनके अनुभव को देखते हुए प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। 

 

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भृत्य,स्वीपर व रसोईया के पद पर कोंडागांव जिले के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में कार्यरत थे। जिन्हें अगस्त 2019 से पृथक कर दिया गया था और काम पर नहीं रखा जा रहा है। जिला शिक्षाधिकारी कोंडागांव के द्वारा अगस्त 2019 के बाद से उनको काम पर नहीं रखा जा रहा है। जबकि जिला कोन्डागांव के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में भृत्य के पद पर अभी भी डेली वेजेस पर भृत्य, माली इत्यादि पदों पर लोगों को रखा गया है। पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कोन्डागांव जिले के विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवा किए गायत्री पोयाम, हितेश कुमार नायक, दीपक कुमार पांडेय, अशोक कुमार नेताम, पुखराज दीवान,हेमंत कुमार महावीर, गीता कोर्राम, चिंता हरण नाग, पुरुषोत्तम सेठिया, प्रवीण कुमार यादव, हितेश्वरी सम ,कुमारी रीता पांडे, यशवंत कपूर, देवेंद्र कुमार सोंम,रोशन लाल बघेल, सुशीला प्रधान, कुमारी यश्वनी, कुमारी सावित्री, कुमारी हितेंद्री, लीलावती सेम ने अधिवक्ता अब्दुल वहाब खान के जरिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!