January 22, 2025

59 वर्षों के बाद कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी 5 नए कोर्स भी शुरू होंगे

image_search_1718643318294

59 वर्षों के बाद कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी 5 नए कोर्स भी शुरू होंगे

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। पंडित रविशंकर विवि में नए शैक्षणिक सत्र से 5 नए कोर्स शुरू होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को विशेष पाठ्यक्रम से पढ़ाने की तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की अनुमति से नए कोर्स शुरू किए गए हैं।

 

 

विश्वविद्यालय खुलने के 59 वर्षों बाद कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी। होटल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ़ कॉमर्स, मास्टर ऑफ़ फोरेंसिक साइंस, एमएस समेत 5 नए कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, की भर्ती जल्द ही की जाएगी। प्रोफेसर की भर्ती के लिए जुलाई में नोटिफिकेशन जारी होंगे। शुरुआत में बीएबीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड में 50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

 

 

कक्षा 12वीं के बाद सीधे चार वर्ष बीएड की पढ़ाई होगी। बीएबीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम, बीएड की पढ़ाई शुरू होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शिक्षक बनने के लिए सिर्फ चार वर्षीय बीएड ही मान्य होंगे। प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू होंगे। देश भर के छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट मिलेगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!