March 20, 2025
IMG-20240430-WA0023

सटोरियों पर हुई कार्यवाही 5 मोबाइल सहित 16490 ₹ जप्त

सटोरियों जोह्युद्दीन खान, अफरोज खान, दीपक गुप्ता, यशवंत यादव, हेमंत कुमार पर कार्यवाही

कवर्धा खबर योद्धा ।। चौकी पोड़ी के संयुक्त टीम द्वारा चौकी पोड़ी क्षेत्रांतर्गत 05 सटोरियों जोह्युद्दीन खान, अफरोज खान, दीपक गुप्ता, यशवंत यादव, हेमंत कुमार पर कार्यवाही कर हजारों की सट्टा-पट्टी, कुल 05 नग मोबाइल कीमती करीबन 70000/- रुपए , नगदी रकम 16490/- रुपए बरामद कर जप्त किया गया, सभी आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, चौकी प्रभारी त्रिलोक, एएसआई राजकुमार,प्रधान, प्र आर वैभव कल्चुरी, आर. अमित ठाकुर, अमित गौतम, गज्जू राजपूत का विशेष योगदान

रहा ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!