फर्जी डिप्टी कलेक्टर और स्टेनो बनकर जिला कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश
कवर्धा पुलिस की तत्परता से तीनों गिरफ्तार
कवर्धा ।। फर्जी डिप्टी कलेक्टर और स्टेनो बनकर जिला कार्यालय में घुसपैठ की कोशिश करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि
कबीरधाम जिले के कवर्धा पुलिस की तत्परता से तीनों गिरफ्तार रात्रि लगभग 09:30 बजे जिला कार्यालय कवर्धा के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा सूचना दी गई कि तीन व्यक्ति अपने आप को प्रशासनिक अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो आदि) बताकर परिसर में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं एवं ड्यूटी स्टाफ से संदिग्ध तरीके से पूछताछ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कवर्धा पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में इनकी पहचान निम्नानुसार हुई:
1. सम्मी ठाकुर पिता कोमल सिंह ठाकुर, निवासी भिलाई, जिला दुर्ग – (फर्जी डिप्टी कलेक्टर)
2. शुभलाल राजपूत पिता देवी सिंह राजपूत, निवासी पटेवा, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव – (ड्राइवर)
3. दुर्गेश सिंह राजपूत पिता लाल सिंह राजपूत, निवासी खैरबना कला, थाना कवर्धा – (फर्जी स्टेनो)
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों का किसी भी प्रकार से शासकीय सेवा या पद से कोई संबंध नहीं है। इन्होंने जिला कार्यालय में अपने आप को प्रशासनिक अधिकारी बताकर गुमराह किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास किया। उक्त कृत्य से प्रशासनिक व्यवस्था में अवांछित हस्तक्षेप और जनता को भ्रमित करने की साजिश की पुष्टि हुई है।
इस घटना की रिपोर्ट सहायक जिला नाजीर अनमोल शुक्ला द्वारा थाना कवर्धा में दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर अपराध क्रमांक 248/2025 अंतर्गत धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन में
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में
तथा थाना प्रभारी कवर्धा के नेतृत्व में संपन्न की गई।
कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि कोई व्यक्ति शासकीय पदाधिकारी होने का झूठा दावा करता है या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राही अपने मकान के लिए ओटीपी साझा न करें : सीएमओ पंडरिया खबर योद्धा।। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया गया है जिसमे बी एल सी घटक अंतर्गत मोर जमीन – मोर मकान के तहत शासन से प्राप्त दिशा – […]
कवर्धा । लालपुर कला निवासी साधराम यादव की निर्मम हत्या कर दी गई । जिसके बाद से लगातार कार्यवाही में मांग की जा रही है । इसके साथ ही सर्व समाज के द्वारा कवर्धा बंद का आवाहन किया गया है । 14 फरवरी को कवर्धा बंद के आवाहन में सर्व हिंदू समाज, यादव समाज ,सनातन […]
कबीरधाम जिले में भोपाल का गांजा तस्कर मोहसिन खान गिरफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार से 57 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद कवर्धा खबर योद्धा।। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कबीरधाम पुलिस ने महासमुंद पुलिस से समन्वय करते हुए संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय गांजा […]