बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग मचा हड़कंप
- बिजली दफ्तर में लगी आग मचा हड़कंप
दमकल विभाग लगा आग बुझाने में लगा
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।
सबसे तेज खबर , खबर योद्धा
रायपुर ।। राजधानी के भारत माता चौक के पास बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग नियंत्रण के बाहर चली गई है. तेज हवा के चलते लगातार आग फैल रही. आसपास के भवन, घर, दुकान और दफ्तरों को खाली करा दिया गया है. वहीं लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को खाली कराने की अपील की जा रही. जानकारी के मुताबिक, घटना गुढ़ियारी क्षेत्र की है. कोटा इलाके के भारत माता चौक में सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम है. गोदाम में एक ट्रांसफर में आज दोपहर अचानक आग लग गई. शुरू में आग धीमी थी. देखते ही देखते अन्य ट्रांसफर में भी आग लग गई और आग की लपटे आसमान को छूने लगी. आगजनी की घटना में ट्रांसफार्मरों में ब्लास्ट भी हो रहे है ।
घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस, दमकल की चार गाड़ी और पानी के टैंकर सहित फायरब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर मौजूद है। आग इतनी भीषण है कि बुझाने में काफी समय लग जायेगा।