प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को दिया फ्लाइंग किस वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने
IPL में जिताया पंजाब की टीम को
प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को दिया फ्लाइंग किस वीडियो वायरल
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। अहमदाबाद के आईपीएल क्रिकेट मैच में 29 गेंद में 61 रनों की नौबत पारी खेल कर जिस शशांक सिंह ने पंजाब की टीम को जीत दिलाई वे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हैं और छत्तीसगढ़ के रणजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। कल अहमदाबाद के ग्राउंड में पंजाब पंजाब की टीम को जीत दिलाने में आम भूमिका निभाने वाले शशांक सिंह को प्रीति जिंटा ने फ्लाइंग किस किया थोड़ी देर के लिए शशांक भौचक रह गए फिर बाद में शरमाते हुए उन्होंने भी हाथ हिलाकर प्रीति जिंटा को धन्यवाद कहा ।
21 नवंबर 1991 को जन्मे शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। शशांक सिंह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। उनके पिता शैलेष सिंह IPS अधिकारी और मां सुनीता सिंह हाउस वाइफ हैं। एक बहन है स्रुतिका सिंह जो ONGC बॉम्बे में जॉब करती हैं।
उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था। उन्होंने 9 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
कल के मैच में शशांक सिंह ने चार छक्के और छह चौके की सहायता से बिना आउट हुए 61 रन बनाकर यह साबित कर दिया आने वाले दोनों में उनका नाम क्रिकेट जगत में और भी ऊंचा होगा।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आईपीएल में शशांक सिंह नाम के दो खिलाड़ी थे। पंजाब किंग्स ने धोखे से छत्तीसगढ़ के शशांक से ही को चुन लिया जब मैनेजमेंट टीम को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को लेने से मना कर दिया परंतु नीलामी के नियमों के तहत उन्हें शशांक को रखने के लिए मजबूर होना पड़ा । आज वही शशांक सिंह पंजाब की टीम का सिरमौर बना हुआ है।