December 6, 2024

ठीक एसडीएम कार्यालय के सामने निगम के कचरा गाड़ी में लगी आग  गार्डन के भीतर कचरा फेंकने की सुविधा स्मार्ट सिटी में उपलब्ध कराई

IMG-20240922-WA0055

ठीक एसडीएम कार्यालय के सामने निगम के कचरा गाड़ी में लगी आग 

गार्डन के भीतर कचरा फेंकने की सुविधा स्मार्ट सिटी में उपलब्ध कराई

 

 रायपुर खबर  योद्धा विद्या भूषण दुबे।।नगर निगम की कचरा एकत्र करने वाली गाड़ी में रविवार को आग लग गई । घटना डीआरएम ऑफिस के सामने ब्रिज के पास हुआ. आग की लपटे गाड़ी से निकलती रही और आने जाने वाले लोग रील बनाते रहे । हालांकि अब आग को बुझा लिया गया है. हादसा कैसे हुआ ये स्पष्ट नहीं हो सका है ।

 

दुर्घटना का एक बड़ा कारण खुले स्थानों पर कचरा फेंकने की सुविधा उपलब्ध कराने को भी माना जा रहा है समझा जाता है कि खुले में भी कुछ लोग बीड़ी सिगरेट पीकर फेंक देते हैं। माधव राव सप्रे वार्ड में घनी बसाहट के बीच खाली प्लाट में लोग कचरा डंप कर रहे हैं। यहां सफाई करने के लिए आने वाले निगम के कर्मचारी भी इसी खाली जमीन में कचरा फेंकते हैं। रिहायशी क्षेत्र के बीच बिजली की मेन लाइन भी है। कुछ दिनों पहले किसी ने खाली प्लाट में डंप कचरे में आग लगा दिया था जिसे पानी डालकर आग पर काबू पाया। 

दरअसल रायपुर में कचरा डंप करने की जगह खुले स्थानों पर है। बूढ़ा तालाब के सामने जहां कर्मचारी संघ के लोगों को पहले हड़ताल करने की अनुमति दी जाती थी वहां भी खुले में कचरा डंप किया जाता है।

स्मार्ट सिटी ने तो अमलीडीह के गार्डन के भीतरी भाग में बाकायदा कचरा फेंकने के स्थल का पक्का निर्माण कर दिए हैं। जहां आम नागरिकों को कचरा फेंकने की सुविधा स्मार्ट सिटी के द्वारा उपलब्ध कराई गई है महज उसे एक दो फीट की दूरी पर आम नागरिक गण मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करते हैं। गार्डन के भीतर कचरा फेकने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया परंतु जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारी पर आम लोगों के विरोध का असर नहीं हुआ।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!