कवर्धा ज़िले के रानीदहरा जलप्रपात निकाला गया युवक का शव
इस स्थान पर पहले भी घट चुकी है कई घटना

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड अंतर्गत रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक डूब गया युवक के दोस्तो ने पता लगाने का बहुत प्रयास किया पर कुछ भी पता नही चला आखिर कार इस घटना की जानकारी बोडला थाने में दी गई ।

देर शाम तक युवक के शव का पता नही चल पाया था वही आज सुबह रानी दहरा से युवक का शव निकाला गया । हम आपको बता दे की इसी स्थान पर पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है । पिछले बरसात से समय भी इसी रानी दहरा में डूबने से कवर्धा के दो युवकों की मृत्यु हुई थी ।मिली जानकारी के अनुसार ।

रानी दहराजलप्रपात से आज सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृत युवक का नाम तुषार साहू है, जो बेमेतरा जिले के नवापारा का निवासी बताया जा रहा है।
मृत युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है एसी जानकारी मिल रही है । कल रात से ही बोड़ला पुलिस की पूरी टीम और एनडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर थी और लापता युवक की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि लापता युवक अपने 06 दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी घूमने के बाद रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था। और नहाते समय यह घटना घटित हुई । फ़िलहाल युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। वही पूरे मामले में बारीकी से जांच की जा रही है ।
