बारिश के चलते राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश के चलते राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है लोगों को धूप का दर्शन दुर्लभ हो गया है । जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है । कल देर रात बजे से हो रही बारिश ने रौद्र रूप ले लिया जिसका असर आज शहर के सड़कों पर दिखाई दिया। बारिश के चलते रोज कमाने और रोज खाने वालों के ऊपर मुसीबत टूट पड़ी है यद्यपि आज शनिवार होने के कारण शासकीय कार्यालय बंद रहा जिसके कारण शासकीय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया है. शुक्रवार देर रात शरु हुई बारिश लगातार दूसरे दिन भी जारी है. ऐसे में रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है. जलभराव के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रायुपर के गुढ़ियारी में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दो फीट से ऊपर पानी भर गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं प्रोफेसर कॉलोनी सहित शहर के की इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. बरसात के कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है.
मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है।