December 14, 2024
IMG-20240302-WA0007

धूमधाम से निकली कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कथा व्यास श्री सुरेंद्र दासजी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जा रही है ।  प्रथम दिवस शनिवार 1 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ महिलाएं कलश लेकर निकली ।

प्रथम दिवस वेदी पूजन , गोकर्ण महत्व को बताया गया ।

कथा का आयोजन छोटू पाली के द्वारा महाराजपुर में किया गया है । भागवत महापुराण की कथा 1 मार्च से प्रारंभ होकर 9 मार्च को पूर्ण होगी ।

कथा व्यास श्री सुरेंद्र दास ने बताया की कलयुग में सिर्फ भगवान का नाम ही आधार है , जो भवसागर से पार करा देता है । प्रत्येक व्यक्ति कोभागवत कथा का श्रवण करना चाहिए इसके साथ ही हरि नाम का निरंतर सुमिरन भी करना चाहिए । प्रभु का स्मरण हर पल हर क्षण करते रहे । प्रभु का नाम ही साथ होगा और कुछ नही । 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!