पेट्रोल पंप के पास नशे में आरक्षक ने किया हवाई फायरिंग
आरक्षक ने नशे की हालत में पेट्रोल पंप के पास किया हवाई फायरिंग
जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार
कवर्धा खबर योद्धा।। कन्या शाला में पेपर गार्ड ड्यूटी में लगा जवान कोमल कुर्रे अपने ड्यूटी से एब्सेंट होकर विक्की ढाबा, ढाबा के पास पेट्रोल पंप में और अपने घर बरबसपुर में जाकर हवाई फायरिंग किया है सर…
बरबसपुर से टी आई कोतवाली उसे लेकर आया है सर… आरक्षक कोमल कुर्रे नशे के हालत में था और अपने इंसास राइफल की एक मैगजीन खाली कर चुका था, बाकी की दो मैगजीन कन्या शाला में रखी हुई है… अभी आरक्षक कोमल को थाने में रखे हैं सर…