December 5, 2024

युवा सेवा संघ के सदस्यों द्वारा कवर्धा में निकाली गई भव्य देशभक्ति व संस्कृतिक रक्षा वाहन रैली

IMG-20240816-WA0034

युवा सेवा संघ के सदस्यों द्वारा कवर्धा में निकाली गई भव्य देशभक्ति व संस्कृतिक रक्षा वाहन रैली

 

कवर्धा ।। युवा सेवा संघ के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में भव्य देशभक्ति व संस्कृति रक्षक वाहन यात्रा निकाली जाती है। इसी कड़ी में आज कवर्धा नगर में छठवा भव्य देशभक्ति वाहन यात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा में देश व संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संत-महापुरुषों व शहीदों के श्रीचित्रों, भारतीय संस्कृति की महिमा को प्रकट करती झांकियों व बैनरों से सुसज्जित वाहन विशेष आकर्षक का केंद्र रहा।

देशभक्ति व संस्कृति की महानता से ओतप्रोत गीतों को गुनगुनाते हुए युवा सेवा संघ के युवकों की यह यात्रा जहां से भी निकली लोगों को सत्पथ पर चलने की प्रेरणा दे गई । इस दौरान युवा सेवा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बापूजी चाहते हैं कि देशवासी विदेशियों का अंधानुकरण करके अपने पूर्वजों-संत-महापुरुषों द्वारा दिखाये गये महानता के मार्ग को न भूलें। देशवासी बौद्धिक व मानसिक गुलामी के शिकार होकर दिन-हीन न बने बल्कि अपने देश, धर्म, व संस्कृति के ज्ञान प्रकाश से जीवन को प्रकाशित करे।

समाज की आध्यात्मिक उन्नति और उसके सर्वांगीण विकास के लिए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने पिछले पांच दशकों से अथक प्रयास किए हैं तथा विभिन्न प्रकल्प चलाएं हैं और इनके संचालन के लिए कई विभागों की स्थापना की है। इन्हीं विभागों में से एक है ‘युवा सेवा संघ’।

 

आज जबकि देश के कई युवा अपने आदर्शों और संस्कारों से च्युत होकर, व्यसनों और कई प्रकार की बुराइयों के शिकार होकर परिवार समाज व देश के लिए भाररुप बन रहे हैं। ऐसे में पूज्य बापूजी के मार्गदर्शन में संचालित ‘युवा सेवा संघ’ से जुड़कर देश के लाखों-लाखों युवा सत्पथ पर अग्रसर हो रहे हैं और पूज्य बापूजी जी की प्रेरणा से चल रहे समाजोत्थान के विभिन्न कार्यों से जुड़कर अपना व समाज का जीवन उन्नत कर रहे हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!