धूमधाम से निकली कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा ।। कथा व्यास श्री सुरेंद्र दासजी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जा रही है । प्रथम दिवस शनिवार 1 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ महिलाएं कलश लेकर निकली ।
प्रथम दिवस वेदी पूजन , गोकर्ण महत्व को बताया गया ।

कथा का आयोजन छोटू पाली के द्वारा महाराजपुर में किया गया है । भागवत महापुराण की कथा 1 मार्च से प्रारंभ होकर 9 मार्च को पूर्ण होगी ।
कथा व्यास श्री सुरेंद्र दास ने बताया की कलयुग में सिर्फ भगवान का नाम ही आधार है , जो भवसागर से पार करा देता है । प्रत्येक व्यक्ति कोभागवत कथा का श्रवण करना चाहिए इसके साथ ही हरि नाम का निरंतर सुमिरन भी करना चाहिए । प्रभु का स्मरण हर पल हर क्षण करते रहे । प्रभु का नाम ही साथ होगा और कुछ नही ।

