महंगाई भत्ता सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

महंगाई भत्ता सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का संयुक्त प्रदर्शन

 

 

रायपुर खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज राजधानी रायपुर स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय के समक्ष 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया, जिसे अपर कलेक्टर  नवीन कुमार ठाकुर ने प्राप्त किया।

 

प्रदर्शन से पूर्व एक सशक्त नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री  उमेश मुदलियार ने की। सभा का संचालन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र टांडी ने किया। सभा में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपनी एकता तथा संकल्प को स्पष्ट किया।

 

सभा को कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया जिनमें प्रमुख रूप से  विजय झा,  उमेश मुदलियार,  पंकज नायक,  संजय शर्मा, श्री सी.एल. दुबे,  नरेश रामचंद्र टांडी,  विमल चंद्र,  आलोक,  पीतांबर पटेल,  होरीलाल छेड़िया, श्री बी.आर. वर्मा, श्री मनोज सुरेखा,  शेखर ठाकुर, श्रीमती वंदना नलिनी चंद्राकर, श्रीमती बसंती कुजूर, श्रीमती पिलोमनी,  विजय डागा,  विनोद सिंह,  राजेंद्र उमेठे, श्री बी.पी. कुरील,  राकेश त्रिवेदी,  निर्मल मित्रा,  रमेश बजाज, श्री जी.एल. ओगरे, श्री यशवंत भोंसले,  मानक लाल पांडेय,  लक्ष्मण,  रोहित,  नारायण एवं शुभम आदि शामिल थे।

 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित थे। सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया।

 

ज्ञापन में पेंशनर्स की निम्नलिखित प्रमुख 4 मांगों को शामिल किया गया:

 

1. केंद्र के अनुरूप देय तिथि से 2% महंगाई भत्ता तत्काल प्रदान किया जाए।

2. 18 महीने की एरियर्स राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।

3. पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाए।

 

4. पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए

 

 उमेश मुदलियार प्रांतीय महामंत्री तथा जिला अध्यक्ष  पंकज नायक ने कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा और प्रदेशभर में चरणबद्ध प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों एवं साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ और पेंशनर्स एसोसिएशन ने एकजुटता के साथ संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!