मध्यप्रदेश वनक्षेत्र में सकुशल प्रवेश कर गया बाघ, वन विभाग ने की पुष्टि

फाइल फोटो
मध्यप्रदेश वनक्षेत्र में सकुशल प्रवेश कर गया बाघ, वन विभाग ने की पुष्टि
खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत सुदूर वन क्षेत्र में पखवाड़ेभर तक स्वच्छंद विचरण करने बाद वन्यप्राणी बाघ सकुशल पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जंगल में प्रवेश कर गया है। उल्लेखनीय है कि हिंसक वन्यप्राणी बाघ के क्षेत्र में सप्ताहभर विचरण के बाद भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मुस्तैदी के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित नहीं हुई।

ज्ञात हो कि वनमंडल क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की सूचना के बाद से ही वनमंडल अधिकारी श्री आलोक कुमार तिवारी के नेतृत्व व निर्देशन में वन विभाग के मातहत अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय पशु बाघ की गतिविधियों में लगातार नजर बनाये हुये थे। बाघ के प्राकृतिक आवास में सकुशल वापसी और मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति निर्मित न हो इसके लिये अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। वन क्षेत्र के ग्रामीणों को रात में अनावश्यक घर से बाहर निकलने और अकेले या सुनसान वनक्षेत्र में ना जाने की सख्त हिदायत दी गई। अनावश्यक जंगल भ्रमण पर भी रोक लगाई गई थी.

लोगो से अफवाहो से बचने की अपील
खैरागढ़ वनमंडल में बाघ मूवेमेंट की खबर के बाद जिले के कुछ क्षेत्रों में भी हिंसक वन्यप्राणी दिखने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वन विभाग ने लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी है। विभाग द्वारा किसी भी क्षेत्र में हिंसक वन्यप्राणी की मौजूदगी होने पर उस इलाके में मुनादी व अन्य माध्यम से लोगों को सचेत किया जाता है। आम लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने की अपील की गई है। सुरक्षा और सावधानी के मद्देनज़र हिंसक वन्यप्राणी दिखने या उसकी मौजूदगी के संकेत मिलने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने कहा गया है।।