March 13, 2025
IMG-20250130-WA0059

नेता नहीं बेटा बनकर सेवा करूंगा – निखिल

राजनांदगांव रमेश निवल बालु खबर योद्धा।। महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने मतदाताओं से कहा की आपका एक वोट शहर वार्ड के भविष्य को आकार देगा इसलिए, 11 फरवरी को मतदान केंद्र पर जाएं और अपने अधिकार का सही उपयोग करें । मैं चुनाव जीत कर आता हूँ तो शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूँगा बेटा भाई की तरह आपको सेवा करूँगा राजनांदगांव मेरी कर्म भूमि है यहाँ के दुख और सुख को मै अच्छी तरह समझता हूँ शहर के विकास के लिए कभी पीछे नहीं हटूँगा राजनांदगांव के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के लिए युवाओं के रोजगार के लिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राजनांदगांव के विकास के लिए राजनांदगांव को मज़बूत शिक्षित और सक्षम बनाने के लिए सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।

 

जनसंपर्क के दौरान मुख्यरूप से पूर्व महापौर हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख , ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली , पार्षद प्रत्याशी सुरेंद्र देवांगन, पार्षद प्रत्याशी शैलेश थावरे,

पार्षद प्रत्याशी कु रीतिका बांजरे, पार्षद प्रत्याशी किसन सिन्हा, मधुकर बांजरे, अजय छेदैया, राकेश देवांगन,चेतन सिन्हा ,राहुल देवांगन ,सुधा गेदाम , मानवेन्द्र चकरवर्ती , शिवम गड़पायले,विकास सागर,सहित बढ़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!