आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि “राजनांदगांव जिले में एक दर्दनाक घटना में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 स्कूली बच्चे और 4 ग्रामीण हैं। यह घटना जोरातराई गांव में हुई, जहां बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।