March 15, 2025
image_search_1739198913137

मारे गए 31 नक्सलियों में 5 की हुई पहचान, 25 लाख का इनाम था घोषित

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के बड़े काकलेड व अन्नापुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने जिन 31 नक्सलियों को मार गिराया था, उनमें से पांच नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। उन पर 25 लाख का इनाम घोषित है। वहीं, अन्य 26 नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

 

 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी, एसपी जितेंद कुमार यादव ने नक्सल विरोधी अभियान संचालित किए जाने के परिणामस्वरूप पिछले 40 दिनों में 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि रविवार को नेशनल पार्क क्षेत्र में जिन 11 महिला व 20 पुरुष माओवादियों को मार गिराया गया है, उनमें से पांच माओवादियों की शिनाख्त की गई है।

जिन नक्सलियों की पहचान हुई है, उनमें आठ लाख के डीव्हीसीएम वेस्ट बस्तर डिवीजन हुंगा हेमला, पांच लाख के इनामी पीपीसीएम प्लाटून नंबर, 11 कमांडर मंगू हेमला निवासी सावनार, पांच लाख के इनामी एसीएम नेशनल पार्क एरिया कमेटी सुभाष ओयाम, पांच लाख के इनामी एसीएम गंगलूर एरिया कमेटी सन्नू और दो लाख के इनामी नेशनल पार्क एरिया पार्टी सदस्य रमेश शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से मिले ऑटोमेटिक हथियारों में एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, 56 कारतूस, एक एसएलआर राइफल, दो मैगजीन, छह कारतूस, 1 इंसास रायफल, 1 मैगजीन, 1 नग 303 रायफल, 1 मैगजीन 2 कारतूस, 1 नग 315 बोर रायफल, 30 नग कारतूस, 12 बोर गन 8 नग, 1 नग बीजीएल रॉकेट लांचर बड़ा मय स्टैंड , 4 नग बीजीएल सेल, 6 नग बीजीएल लांचर, 14 नग सेल, 4 नग मोजल लोडिंग रायफल,9 नग आईईडी तथा लेजर प्रिंटर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाइयां व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!