कलेक्टर एसपी ने गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाओं के साथ मतदान दलों को किया रवाना

कलेक्टर एसपी ने गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाओं के साथ मतदान दलों को किया रवाना
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी काे मतदान हाेना है। नगरीय निकायों के मतदाता महापौर और पार्षद उम्मीदवाराें की किस्मत तय करेंगे। वहीं आज साेमवार काे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह तथा एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने गुलाब फूल भेंट कर कुशलतापूर्वक मतदान करवाने की शुभकामनाएं देते हुए मतदान दलों को रवाना किया। उत्साह के साथ मतदानकर्मियों ने मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत विश्वदीप ने भी मतदान कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।
सेज बाहर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से आज मतदान दल भूतों के लिए रवाना हुआ । कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल देर शाम तक अपने बूथ में पहुंच गए थे ऐसी जानकारी है।
बूथ में मतदान दलों के रुकने और मतदान के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है साथ ही मतदाताओं के लिए पंडाल और बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी आयोग के द्वारा की गई है।
इधर प्रत्याशी भी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर संपर्क करते देखे गए। रायपुर राजधानी के 70 वार्डों में बनाए गए भूतों में 5 लाख से अधिक मतदाता अपने अपने मतों का उपयोग करेंगे। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त की गई है।