February 10, 2025

एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार कुकदुर के बहापनी में हुई थी दिल दहला देने वाली घटना 

IMG-20240521-WA0023

एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

कुकदुर के बहापनी में हुई थी दिल दहला देने वाली घटना 

कवर्धा खबर योद्धा ।। मरने वालों में एक ही परिवार के 11 लोग थे, एक साथ जलाई गई 17 लोगों की चिता में 11 लोग एक ही परिवार के थे। परिवार के एक सदस्य रतन सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए रोज जाते थे, कभी बाइक से तो कभी फोर व्हीलर से जाते थे। जो गाड़ी चलाता था, उसे ज्यादा अनुभव नहीं था।

 

20 फीट गहरे खाई में गिरा पिकअप वाहन

दरअसल, 20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए।

हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। SP अभिषेक पल्लव के मुताबिक मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं।

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे के दौरान पिकअप में 35 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ने रास्ते में दम तोड़ा तो कोई उपचार के दौरान दम तोड़ दिए इस घटना में 19 लोगो की मृत्यु हो गई । सभी का अंतिम संस्कार किया गया ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!