January 14, 2025

सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, कवर्धा पहुंची फॉरेंसिक टीम

Screenshot_2024_0229_110252

https://youtu.be/g3OZhMxJiSE

सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, कवर्धा पहुंची फॉरेंसिक टीम ,जांच जारी

।। खबर योद्धा खबर योद्धा ।। छिरपानी कॉलोनी में स्थित मकान के सुरक्षा में तैनात जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । अभी तक आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है । फिलहाल जांच  टीम अभी पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।

 

बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार साहू 6वीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के यह ड्यूटी में तैनात था । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के निवास पर पहुंची । मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है । जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था । वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. पूरा मामला कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।

https://youtu.be/g3OZhMxJiSE

अभी तक घटना क्रम का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच अभी जारी है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!