राज्योत्सव में हंगामा : भाजपा कार्यकर्ता और थाना प्रभारी के बीच झूमाझटकी, मामला हुआ दर्ज
कवर्धा खबर योद्धा।। राज्योत्सव के जश्न के बीच कवर्धा और बेमेतरा जिले से जुड़ा एक विवाद का मामला सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं। कवर्धा में सोमवार की देर रात आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और थाना प्रभारी के बीच हुई झूमाझटकी ने पूरे आयोजन का माहौल बिगाड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पीजी कॉलेज मैदान में चल रहे मुख्य कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू और थाना प्रभारी योगेश कश्यप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि राकेश साहू ने थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया और उनकी वर्दी के बटन तक टूट गए। इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य अधिकारी की नेमप्लेट भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शक और पुलिसकर्मी दोनों ही भागकर बीच-बचाव में जुट गए। इसी बीच राकेश साहू का थाना प्रभारी से गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ देर तक नारेबाजी और हंगामे का दौर चलता रहा, जिससे राज्योत्सव का माहौल पूरी तरह प्रभावित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झूमाझटकी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल से हटकर घटनास्थल की ओर जमा हो गए। देखते-देखते उत्सव का उल्लास राजनीतिक टकराव में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
