February 10, 2025

खैरबना कला का युवक गांजा सहित गिरफ्तार    एक बार फिर मुखबिर की सूचना से मिली सफलता 

IMG-20240726-WA0023

खैरबना कला का युवक गांजा सहित गिरफ्तार

   एक बार फिर मुखबिर की सूचना से मिली सफलता 

 मादक पदार्थ (गांजा) 01.400 किलोग्राम 11,000/रू.बरामद 

 कवर्धा खबर योद्धा।। मुखबीर से सूचना मिली की डंगनिया मार्ग डीपीआरएस के पास एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से विक्रय के लिए अपने पास मादक पदार्थ गांजा रखा है,मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए डंगनिया मार्ग डीपीआरएस के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम गोकुल कौशिक पिता माखन कौशिक उम्र 29 साल साकिन खैरबना कला थाना कवर्धा का होना बताया ।

जिसके कब्जे से एक प्लास्टि के थैला में 1.400 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) किमती 11,000/रू.बरामद किया गया आरोपी को पूछताछ पर बताया कि वह घूमघूमकर 50-100/रूपये का पुड़िया बनाकर शहर और शहर से लगे देहात ईलाको में गांजा का विक्रय करता है,प्रावधानित विधिनुसार गवाहो की उपस्थिति में तलाशी एवं जप्ती की कार्यवाही की गई है।

आरोपी का कृत्य धारा 20(बी)

https://youtube.com/shorts/fU-nZoAyf2E?feature=share

एन.डी.पी.एस.एक्ट पाये जाने से आरोपी गोकुल कौशिक के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे छोटे-छोटे पुड़िया में गांजा विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। 

    

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!