December 23, 2024

तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूं , राजनांदगांव , कवर्धा लोकसभा चुनाव 2024

Screenshot_2024_0322_173230

तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूं , राजनांदगांव , कवर्धा

कार्यकर्ता हुए नाराज तो मानने लगे आज , जनता जनार्दन किसे पहनाएगी जीत का ताज

।। कवर्धा खबर योद्धा ।।  लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस ने जनसंपर्क तेज कर दिया है वही रूठने मनाने का दौर प्रारंभ हो चुका है राजनंदगांव में जब भूपेश बघेल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तो एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया । इसके साथ ही  पंडरिया में भाजपा के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया तो कुछ विषयों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता नाराज हो गए हाला की अब मामला शांत नजर आ रहा है । वही अब कबीरधाम जिले की बात करे तो भूपेश बघेल का लगातार कवर्धा जिले में ज्यादातर दौरा बना हुआ है । अब राजनीति पहलू के हिसाब से देखे तो कवर्धा विधान सभा में विजय शर्मा ने 40 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल किए थे । तथा पंडरिया विधानसभा से भावना बोहरा ने 25 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल किया था । इस तरह अब देखे तो दोनो विधानसभा को मिलाकर 65 हजार मतों का गढ्ढा दिखाई दे रहा है । क्या यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री का दौरा कबीरधाम जिले के दो विधान सभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बना हुआ है । इसके साथ ही अब राजनादगांव की बात करे तो वर्तमान में लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बना हुआ है ।

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है । कबीरधाम जिले की दोनों सीट का महत्व इतना अधिक क्यों है जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  लगातार कबीरधाम जिले के  दोनों विधानसभा सीट में विशेष ध्यान दे रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल के द्वारा लगातार कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा सीट के क्षेत्रों में धुआंधार दौरा किया जा रहा है ।

https://youtube.com/shorts/UruqwTgvINU?feature=share

राजनीतिक दल की पार्टी एक दूसरे के ऊपर तंज कस रहे हैं जहां तक कबीरधाम जिले के दोनों सीट कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा का सवाल है जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है । जिसके पीछे कई कारण हो सकते है।  प्रमुख कारण जिले के दोनों सीट भाजपा के पास है ,साथ ही साथ यहां विधानसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत एवं भाजपा की जीत में मतों का अंतर बहुत अधिक है इस गड्ढे को पाटने के लिए लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा लगातार पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा का दौरा किया जा रहा है आपको बता दें कि कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा सीट मायने रखता है । लोकसभा चुनाव में दोनों सीट भाजपा के लिए ज्यादा संघर्षशील नजर नहीं आ रहा है ।  भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे अपने अंदाज से पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं ।

https://youtu.be/gJ_pdm88IuA

और मतदाताओं को  विकास कार्यों के बारे में बताया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी के द्वारा दोनों विधानसभा में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है । जैसे-जैसे मतदान या चुनावी त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे माहौल बनते नजर आ रहा है । अब देखना यह है की जनता जनार्दन किसे जीत का ताज पहनती है ।

मुद्दे ,तंज , वादे और विकास दोनो प्रत्याशी में जनता किसके साथ । लगातार खबरों के लिए बने रहे खबर योद्धा के साथ ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!