थ्रेसर मशीन में फंसी महिला की साल हुई मौत
थ्रेसर मशीन में फंसी महिला की साल हुई मौत
कवर्धा खबर योद्धा।। बोड़ला विकास खंड के नजदीकी ग्राम नेऊर के नहर पारा निवासी चंद्रवंशी परिवार के यहां थ्रेसर मशीन से धान की मसाई कराई जा रही थी , इसी बीच सुनैना गिरते हुए धान को एकत्रित करने मशीन के नीचे बोरा बिछा बिछाने के लिए लगी । इसी दौरान उसका साल मशीन में फंस गया और घटना स्थल पर ही सुनैना चंद्रवंशी उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई , घटना की जानकारी तत्काल थाने में दी गई ।
मृतिका के परिजनों के अनुसार
घटना के विषय में जानकारी देते हुऎ मृतिका के परिजनों ने बताया की आज सवेरे राविवर को धान मिसाई के लिए थ्रेसर बुलाया गया था उनके मिसाई के दौरान गिर रहे धान को उठाने के लिए मृतिका नीचे फट्टी आदि बिछा रही थी उसी दौरान ओडी हुई साल थ्रेसर में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई
मची अफरा तफरी, घटना के बाद सहमे लोग
हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई थी परिवार वालों के द्वारा गांव के अन्य लोगों को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी महिला थ्रेसर में बुरी तरीके से फंस चुकी थी स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बड़ी मुश्किल से महिला की फंसे हुए शरीर को थ्रेसर से निकला गया थ्रेसर में फसने के करण महिला के शरीर का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरीके से फस गया था