December 6, 2024

ईश्वर साहू ने ली प्रेस वार्ता तो साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग  दो प्रेस वार्ता और लोहारी डीह की घटना पर सवाल प्र देश साहू संघ की आठ सदस्यीय जांच टीम पहुंची लोहारीडीह, शासन के समक्ष रखी मांगे

Screenshot_2024_0923_134817

 ईश्वर साहू ने ली प्रेस वार्ता तो साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग

 दो प्रेस वार्ता और लोहारी डीह की घटना पर सवाल प्र

देश साहू संघ की आठ सदस्यीय जांच टीम पहुंची लोहारीडीह, शासन के समक्ष रखी मांगे

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। लोहारीडीह की घटना को लेकर आए दिन एक नया मामला निकल कर सामने आ रहा है । एक ओर जहां साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय साहू समाज के द्वारा सिग्नल चौक पर पुतला दहन किया गया था वही प्रदेश साहू संघ ने आज बैठक आहूत कर कई निर्णय लिए है। इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इसके साथ ही साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की साहू समाज एक है और जब भी वे बैठक का आयोजन कर सब को बुलाएंगे सभी बैठक में उपस्थित होंगे अलग अलग का कोई विषय नही पत्रकारों के सभी प्रश्नों का उत्तर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया । 

 

इसके साथ ही आज स्थानीय रेस्ट हाउस में भी साजा विधायक ईश्वर साहू के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था । अब कही हम प्रेस वार्ता की बात करे तो पत्रकारों के प्रश्नों पर साजा विधायक ईश्वर साहू घिरते हुए नजर आए पत्रकारों के तीखे प्रश्नों पर पूर्व विधायक अशोक साहू ने प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उन्हें सामने आना पड़ा। किंतु प्रेस वार्ता में जो सवाल साजा विधायक से किया जा रहा था तो वे सही ढंग से जवाब नहीं दे पा रहे थे।

ईश्वर साहू ने कहा की कांग्रेस पहले अपने घर को देखे शीशे के घर वाले दूसरे के घर में पत्थर नही मारते वही साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने दानवीर भामा शाह भवन में ले रहे प्रेस वार्ता में जहां पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग की वही मृतक के परिवारों को एक एक करोड़ रुपए दिए जाने की मांग भी रखी गई है।

 

प्रदेश साहू संघ की आठ सदस्यीय जांच टीम पहुंची लोहारीडीह, शासन के समक्ष रखी मांगे

जिले के रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में

https://youtu.be/_Gkcjt8Vs5E घटित आगजनी व हत्याकाण्ड में साहू समाज के तीन सदस्यों की मौत के मामले को लेकर साहू समाज लगातार सक्रिय है और इस मामले में प्रदेश साहू संघ भी सामने आ गया है। रविवार को इसी परिपेक्ष्य में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू 16 सदस्यीय जांच टीम के साथ घटना ग्राम लोहारीडीह पहुंचे जहां उन्होने पूरे मामले की जांच की और पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूरे मामले पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान श्री साहू ने दोनों पक्षों की बैठक लेकर गांव व समाज में शांति की भी पहल की। इसके अलावा उन्होने पुलिस की गिरफ्तारी के बाद शेष बचे लोगों के भोजन, दवाईयां आदि आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था समाज की ओर से किए जाने की व्यवस्था की। ग्राम लोहारीडीह से लौटने के बाद प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह ने एक प्रेसवार्ता भी आयोजित की।

जिसमें उन्होने लोहाराडीह की घटना के दोषी पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव को बर्खास्त कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने, क्षेत्र के संबंधित थाना रेंगाखार के थाना प्रभारी तथा ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट में संलिप्त पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को बर्खास्त कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने, घटना के वीडियों में दिख रहे सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए जाने, कवर्धा जिला जेल के जेलर को बर्खास्त कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने, जेल में बंद किए गए निर्दोष ग्रामीणों को तत्काल रिहा किए जाने, मृतक शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू तथा प्रशांत साहू के आश्रित परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने, मृतक प्रशांत साहू के आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा मृतक शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू तथा प्रशांत साहू की मौत की न्यायीक जांच जाने की मांग को पुन: दोहराया है। साथ ही उन्होने ने प्रेसवार्ता में चेतावनी दी है कि ये सभी मांगे अगर एक सप्ताह के भीतर पूरी नहीं की जाती हैं तो प्रदेश साहू संघ उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रेसवार्ता में साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने जिले के ग्राम बिरकोना में समाज के सदस्य कोमल साहू की संदिग्ध मौत का भी मुद्दा उठाया और इस मामले की भी जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग शासन-प्रशासन से की। बैठक में बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

लिंक से देखे वीडियो

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!