वनरक्षको की सीधी भर्ती मेें चयनित अभ्यर्थीयोें का पैदल चाल परीक्षा  संपन्न   

 वनरक्षको की सीधी भर्ती मेें चयनित अभ्यर्थीयोें का पैदल चाल परीक्षा  संपन्न   

कवर्धा खबर योद्धा।।  कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वनरक्षकोें के 36 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु जारी प्रवीण्यता सूची अनुसार अभ्यर्थीयोें का पैदल चाल परीक्षा समय प्रातः 5.00 बजे सें सरोधा बांध के समीप सरोधा से छपरी मार्ग पर आयोजित किया गया।

 

उक्त परीक्षा में कुल 36 अभ्यर्थीयोें में से 33 अभ्यर्थीयोें ने भाग लिया। पुरूष अभ्यर्थीयोें की संख्या 28 मेें से 26 एवं महिला अभ्यर्थीयोें की संख्या 08 मेें से 07 अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। पैदल चाल की निर्धारित समय-सीमा पुरूष अभ्यर्थी हेतु 25 कि.मी. की दूरी 04 घंटे एवं महिला अभ्यर्थी हेतु 14 कि.मी. की दूरी 04 घंटे में तय किया जाना था, जिसमेें सभी अभ्यर्थीयोें द्वारा निर्धारित समय-सीमा के पूर्व पैदल चाल परीक्षा पूर्ण कर लिया गया हैै।

 

परीक्षा के आयोजन हेतु विशेष रूप सेें  निखिल अग्रवाल (भा.व.से.) वनमंडलाधिकारी, कवर्धा के मार्गदर्शन पर समस्त उपवनमंडलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी तथा समस्त क्षेत्रीय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!