अवैध कब्जे को लेकर नेशनल हाईवे में उग्र प्रदर्शन दोनों पक्षों ने खुद पर डाला पेट्रोल, समझाइश पर थामा ,जांच जारी
कवर्धा खबर योद्धा।। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रायपुर जबलपुर मार्ग में 6 घंटे तक प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया इधर देखते ही देखते 10 किलो मीटर से ज्यादा वाहनों की लंबी लाइन लग गई इस दौरान यात्री सहित आम जन परेशान मिले
ज्ञात हो कि
जिले के दशरंगपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दशरंगपुर में अवैध कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बेहद उग्र हो चुका है। शुक्रवार सुबह से रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। (ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर अवैध कब्जा किया गया है, वहीं से उनके खेतों तक जाने का मुख्य रास्ता है, जिससे उनका ट्रैक्टर और कृषि उपकरण खेतों तक पहुंचता है। आने वाले कुछ ही दिनों में फसल की कटाई शुरू होनी है, इसलिए वे इस समय कब्जा हटाने की तत्काल मांग कर रहे हैं।

मामला गरमाया
जब पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, तभी विवाद अचानक भड़क उठा। कब्जाधारी परिवार ने कार्रवाई रोकने की मांग करते हुए पति-पत्नी समेत बच्चों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में से दो व्यक्ति ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और स्थिति कुछ देर के लिए बेकाबू हो गई। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तुरंत दोनों पक्षों को रोका और स्थिति को संभालने में जुट गए।

लगातार जारी इस तनावपूर्ण माहौल के बीच रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पिछले 6 घंटों से पूरी तरह से ठप है। करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे बसें, ट्रक और निजी वाहन कई घंटों से फंसे हुए हैं। यात्रियों में भारी आक्रोश और ग्रामीणों में असंतोष बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल, डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी और एसडीएम चेतन साहू मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को शांत कराने का प्रयास जारी है, लेकिन देर शाम तक भी माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है।
वहीं कब्जाधारी संजय वैष्णव ने परिवार समेत पेट्रोल डाल लिया हे और गैस सिलेंडर व माचिस लेकर बैठे हुए हैं और चेतावनी दी हैं अगर उनका कब्जा खाली कराया गया तो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।पूरे मामले की जांच अभी जारी है ।
