April 14, 2025

दसगात्र  कार्यक्रम में तालाब तक जाने का रास्ता नहीं, परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत

IMG-20250412-WA0050

दसगात्र  कार्यक्रम में तालाब तक जाने का रास्ता नहीं, परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत

 बोड़ला खबर योद्धा ।। ग्रामीण आज बड़ी संख्या में बोड़ला विकासखंड पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर  जल्द कार्यवाही की जाने की मांग रखी है । जिसमें अवैध अतिक्रमण हटाने व तालाब तक पहुंच मार्ग को ग्रामीणों के लिए रास्ता बनवाने की मांग की ।

ज्ञात हो कि 

ग्राम पंचायत राजा नवागांव के बाजार चौक में तालाब के पचरी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हो रहा है जिसके चलते तालाब तक पहुंचने में  ग्रामवासीयो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

ग्राम पंचायत में दो तालाब है जिसमें लोगों के द्वारा निरंतर उपयोग किया जा रहा है, लेकिन वहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चालू होने से तालाब आने-जाने का रास्ता बंद हो चुका है ।  गांव में दुख का कार्य दसगात्र का कार्यक्रम के लिए तालाब तक जाने का रास्ता नहीं बन पा रहा है एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए दूसरे जगह का चयन किया थे जिसमें लखन मोहल्ले के द्वारा शासकीय कार्य में उक्त स्थान सोसायटी के पास शासकीय भूमि मेरा है कहकर रोक लगाया जा रहा है ।

 

तथा गांव के कुछ लोगों के द्वारा बाजार चौक तालाब पार में अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे समस्त ग्रामवासी को परेशानी हो रही है , इसलिए तालाब पार में सामुदायिक भवन नहीं बनना चाहिए एवं समस्त ग्राम वासी के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए उचित स्थान बाजार चौक सेवा सहकारी समिति खाद गोदाम के पास शासकीय भूमि है जिसमें पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन बना सकते हैं तथा लोगों के द्वारा हो रहे अतिक्रमण को अति शीघ्र हटाने के लिए पंचायत द्वारा नोटिस देकर तत्काल कार्यवाही करवाना चाहते हैं ,इस समस्या के विरोध में समस्त ग्राम वासी के द्वारा तहसील कार्यालय बोडला पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है। 

समस्याओं का निराकरण जल्द कराने की मांग रखा है अगर समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं हो पाता है तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दि है।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!