खाई में गिरी वाहन 18 लोगो की मौत
कबीरधाम में तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 18 लोगो की मौत हो गई एसी जानकारी मिल रही है फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है की मृतक की संख्या कितनी है ।
जबकि मिल रही जानकारी के अनुसार 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं एसी सूचना प्राप्त हो रही है । वही सभी को आदिवासी समाज से बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है।
बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इससे पहले रविवार रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं। इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पूरे घटना क्रम की जानकारी आते ही पुनः अपडेट दिया जाएगा लगातार खबरों ने लिए बने रहे हमारे साथ ।