March 17, 2025

बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ स्टेशन पर चैत्र नवरात्रि के दौरान विभिन्न ट्रेनों का बनेगा ठहराव

image_search_1712236429717

चैत्र नवरात्रि के दौरान विभिन्न ट्रेनों का  बनेगा ठहराव

रायपुर ।।खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ स्टेशन पर चैत्र नवरात्रि के दौरान विभिन्न ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है। इन ट्रेनों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक दो-दो मिनट के लिए डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया जाएगा। जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी गई है उनमें बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर- बीकानेर, बिलासपुर-चेन्नई, बिलासपुर-पुणे तथा रायपुर-सिकंदराबाद ट्रेन शामिल हैं।

यह सभी ट्रेन वापसी के दौरान भी रोकी जाएगी। इसके अलावा तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का अस्थायी रूप से फिर से परिचालन किया जाएगा।

इनमें 8 से 17 अप्रैल तक रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर और डोंगरगढ़- रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर शामिल हैं। 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल को चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोंदिया दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार दिया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!