प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही वंदे भारत रवाना हुई विशाखापट्टनम के लिए राज्यपाल मंत्री सांसद विधायक रहे उपस्थित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही वंदे भारत रवाना हुई विशाखापट्टनम के लिए

राज्यपाल मंत्री सांसद विधायक रहे उपस्थित

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। वंदे भारत ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए आज रवाना हुई।  पीएम मोदी ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, आंध्रा एसोसिएशन के नागरिक वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए।  लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल और विधायक गण भी मौजूद रहे।

 

किराया दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। 

 

समय सारणी

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन गुरुवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित होगी। इस ट्रेन में 16 कोच शामिल है।

 

ट्रेन नंबर 20829 दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से *20 सितंबर से* दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 6.13 बजे रायपुर पहुंचकर 6.18 पर रवाना, 6.53 बजे महासमुंद पहुंचकर 6.55 बजे रवाना, 7.28 बजे खरियार रोड पहुंचकर 7.30 बजे रवाना, 8.13 बजे कांटाभांजी पहुंचकर 8.15 बजे रवाना, 8.43 बजे टिटलागढ़ पहुंचकर 8.45 बजे रवाना, 8.55 बजे केसिंगा पहुंचकर 8.57 बजे रवाना, 11 बजे रायगढ़ा पहुंचकर 11.02 बजे रवाना, 12.35 बजे विजयनगरम पहुंचकर 12.37 बजे रवाना और 1.45 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!