ट्रांसफर के विरुद्ध संघ ने खोला मोर्चा लेनदेन का लगाया आरोप ICU में भर्ती अधिकारी का भी हुआ ट्रांसफर
ट्रांसफर के विरुद्ध संघ ने खोला मोर्चा
लेनदेन का लगाया आरोप
ICU में भर्ती अधिकारी का भी हुआ ट्रांसफर
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ में हाल ही में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के थोक में हुए तबादलों को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने राजस्व मंत्री टंक राम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने आरोप लगाया है कि ट्रांसफर के दौरान पैसे का लेन-देन हुआ है और इस मामले को लेकर वे हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणी दुबे ने आरोप लगाया है कि जिन अधिकारियों ने मंत्री के बंगले के सामने नतमस्तक हुए, उन्हें उनकी मनचाही पोस्टिंग दी गई। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में किसी प्रकार का क्राइटेरिया (मानदंड) नहीं अपनाया गया है। कुछ अधिकारियों का एक वर्ष में स्थानांतरण कर दिया गया, जबकि कुछ का तीन वर्षों के बाद भी स्थानांतरण नहीं किया गया।
दुबे ने बताया कि जिन अधिकारियों का 6 महीने बाद रिटायरमेंट है, उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया है। यहां तक कि 55 वर्षीय अधिकारी, जो आईसीयू में भर्ती हैं, का भी तबादला किया गया है। इस पोस्टिंग में न तो स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया और न ही उम्र का।
दुबे ने कहा कि जानबूझकर संघ के पदाधिकारियों को टारगेट किया गया है। उनका ट्रांसफर मोहला मानपुर कर दिया गया है, राकेश देवांगन को सुकमा भेजा गया है, गुरुदत्तपांच भाई को बलरामपुर भेजा गया है और प्रवक्ता पेखंड टोकरे को सुकमा भेजा गया है। उन्होंने इसे एक षडयंत्रकारी नीति करार दिया है।
संघ ने यह आरोप लगाया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी और अनियमितता की गई है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह मामला अदालत तक पहुंचे, वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।