गटर साफ कर रहे दो कर्मचारियों की मौत
गटर साफ कर रहे दो कर्मचारियों की मौत
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।
आज अगर कही भी देखे तो जरूरत से ज्यादा नालियों के ऊपर सीमेंट का सैलेब से ढाकाजा रहा है । तो वही बस्तियों में तो लोग अपने घर के सामने नाली के ऊपर ही सीढ़ी बना कर पूरे नाली को सीमेंट से ढक देते है । जिसके चलते नालियों में गैस भी बनने लगता है । छःग नगरपालिका के क्षेत्र की बात करे तो बहुत से जिले में ऐसा देखने को मिलेगा जहा नाली को ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है । और नगर पालिका द्वारा बेवजह लगाए गए सैलब अथवा सीमेंट से कवर किए गए स्थानों को खुला नहीं कराया जाता जिससे सफाई कर्मचारियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है । बहुत से इस तरह के जिले है जहा आपको बंद नाली देखने को मिल जायेंगे ।
तेलीबांधा थाना अंतर्गत जोरा में स्थित अशोका बिरयानी में गटर साफ करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी गटर साफ़ करने के लिए टैंक में उतरे तो दम घुटने से वे बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल वी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मृतकों के नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर – जिला जांजगीर बताया जा रहा हैं।