पत्रकारों के साथ मारपीट मोबाइल और कैमरा भी छीन लिया गया
अशोका बिरियानी पहुंचे पत्रकारों के साथ मारपीट मोबाइल और कैमरा भी छीन लिया गया
।। खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे रायपुर।।
राजधानी रायपुर के लाभण्डी स्थित अशोका बिरयानी में आज गुरुवार की सुबह गटर की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद खबर की जानकारी लेने घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों से बिरयानी सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की और उनके कैमरे और मोबाइल भी छीन लिए, वहीं इस घटना के बाद से पत्रकारों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में पत्रकार अशोका बिरयानी पहुंचे है, जो लगातर अशोका बिरयानी के कर्मचारियों के खिलाफ FIR की मांग कर रहे है। इस दौरान रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित है।
आपको बता दें कि रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभंडी में स्थित अशोका बिरयानी में गटर टैंक की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी गटर साफ़ करने टैंक में उतरे और गटर में फस गए, वहीं दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल वी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला।
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि गटर सूखे है. यहां गैस निकलने का का सवाल नहीं उठता अगर गैस से मौत हुई तो अभी भी गैस होनी चाहिए। मृत कमर्चारियों की लाश भी सूखी है । गटर की गंदगी दोनों के शरीर में नहीं हैं। अगर गटर में गैस से मौत है तो कौन सी गैस है अभी गटर में गैस होनी चाहिए ये भी जांच का विषय है। बहरहाल संसय की स्थिति बनी हुई है।
मृतकों के नाम
डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी
नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर – जिला जांजगीर ।