दो लेखापाल गिरफ्तार ,बैंक से 52 लाख रूपए का गबन करने का मामला
दो लेखापाल गिरफ्तार ,बैंक से 52 लाख रूपए का गबन करने का मामला
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मौदहापारा पुलिस के टीम ने लाखों रूपए के गबन मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सेवानिवृत्त दो सहायक लेखापाल को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इन लोगों पर बैंक से 52 लाख रूपए का गबन करने का मामला है।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मौदहापारा के शाखा प्रबंधक शरद चंद्र गांगने ने थाना में शिकायत किया था कि शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता एवं शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत अमानत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था।
जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे, चन्द्रशेखर डग्गर एवं पूर्व सहायक लेखापाल संजय कुमार शर्मा द्वारा मिली भगत करके अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के खातों को डेविट कर अन्य खातेदारों के खातांे से अत्याधिक राशि का आहरण करके आर्थिक अनियमितता कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों को धारा 420, 409, 34 के तहत गिरपफृतार किया है