December 23, 2024

जबलपुर चिल्फी NH30 के नागमोड़ी घाटी में पलटी ट्रक

IMG-20240304-WA0021

।। बोड़ला प्रतिनिधि खबर योद्धा ।।  विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी से गुजरने वाले रायपुर से जबलपुर एन एच30 के नागमोड़ी घाटी में मोड में ट्रक के पलट गई है जिसे उठाने के लिए क्रेन बुलाया गया है जिसके कारण जाम लगा हुआ है घाटी में जाम की स्थिति सवेरे 7:00 बजे से बनी हुई है दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने से मोटरसाइकिलों को भी आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं यात्री बसें भी जाम में फंसी हुई है इसके अलावा छोटी जीप कार टैक्सी वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं । वाहनों की लाइन बीच घाट से लेकर चिल्फी तक के दोनों और लगी हुई है

प्रतिदिन बन रही है जाम की स्थिति

चिल्पी नागमोणि घाट क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है आए दिन जम के चलते लोगों को इस मार्ग पर सफर करना दूभर हो रहा है 24 घंटे में किसी भी समय सड़क में वाहनों के खराब होने से साइड लेते वक्त अचानक जाम की स्थिति बन जाती है फिर घंटा घाटी क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो जाती है जम के चलते चिल्पी थाना एवं बोड़ला थाना से 112 Bके जवानों के द्वारा यातायात को बहाल करने के लिए सारा कार्य छोड़कर घाटी क्षेत्र में पहुंच कर यातायात को व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे पुलिस विभाग के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं

घंटे लगी रहती है जाम

सड़क किनारे बनी नालियों के कारण घाटी क्षेत्र में आए दिन घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है सड़क में गाड़ियों के खराब होने से जब तक गाड़ी नहीं बन जाती जाम की स्थिति बनी रहती है इस विषय में मध्य प्रदेश के ग्राम मंगली के छोटू मानिकपुरी मंगल यादव ने बताया की अब इस मार्ग पर सफर करना चुनौती पूर्ण हो गया है रात-रात भर जाम में लोग फंसे रहते हैं यात्री बस में सफर कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी होती है जाम के चलते घाटी क्षेत्र में भूख और प्यास से लोग परेशान रहते हैं

सड़क किनारे बनी नालियों के कारण लग रहा है जाम

चिल्पी के नागोमोड़ी घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क के एक और पहाड़ी व एक और खाई है पहाड़ी एरिया की ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा लगभग2 से 3 फीट गहरी व चौड़ी नाली दिया गया है जिसके चलते सड़क कुछ सकरी हो गई है फल स्वरुप घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है पहले सकरी व उथली नाली बने होने के कारण रोड चौड़ी थी जिससे जाम की समस्या नही के बराबर थी ।आजकल तो घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है जिससे रायपुर जबलपुर मार्ग पर सफर करने वाली सभी वाहनों में चलने वाले लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है

विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान

चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग और न न प्रशासन आंखें मूंदे हुए नजर आ रहा है जाम के कारण साल भर से ऊपर हो चले हैं कि इन सड़कों में यात्रियों को सफल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रात-रात भर जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से भी योजना पड़ता है नालियों के विषय में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ खबर छप जाता है लेकिन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिल रही है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!