साहू समाज के हज़ारो लोगो ने घेरा पंडरिया थाना
साहू समाज के हज़ारो लोगो ने पंडरिया थाने का घेराव
बिलासपुर – कवर्धा मेन रोड में किया चक्का जाम
भाजपा ने किया निष्कासित
पंडरिया खबर योद्धा ।। लोकसभा चुनाव के घोषणा होने के साथ ही अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है । तो इसके साथ ही अब रूठने मनाने का भी मामला आ रहा है ।
मिली जानकारी अनुसार साहू सामाजिक आंदोलन के चलते अभी दोनों लोगो को पीछे के रास्ते से पुलिश प्रशासन ने पकड़कर थाने लाया है ।
साहू समाज के अनुसार दोनों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है । वही भाजपा पार्टी से पूर्णतः निस्काशित भी कर दिया गया है ।
साहू समाज के आक्रोश के चलते आख़िर कार भाजपा संगठन ने और दोनों भाजपा नेताओ को पार्टी से निष्कासित करना पड़ा है ।