January 22, 2025

छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी घटना बलौदा बाजार में घटी – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

https://youtube.com/shorts/nf8LaNXpTBQ?feature=share

छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी घटना बलौदा बाजार में घटी – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

Chhattisgarh ka baloda bajar ।। khabar Yoddha ।। बलौदाबाजार हिंसा मामले दिल्ली से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा की सरकार से एक बड़ी चूक हुई है । सरकारी सिस्टम घटना को रोक पाने में नाकाम रहा , छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी (घटना) प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना है. कलेक्टर और एसपी कार्यालय आग लगा देना सामान्य बात नहीं है । इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि प्रदर्शन को इतना उग्र होने किसने दिया ?

पूर्व प्रधानमंत्री श्री बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि घटना को लेकर अब लीपापोती किया जा रहा है. समाज के लोगों को सरकार शांत करा पाने में नाकाम रही है. न्यायिक जांच की घोषणा पहले क्यों नहीं की गई ? उन्हों ने कहा कि सरकार से कानून व्यवस्था संभल ही नहीं रही । प्रदेशभर में लचर व्यवस्था है, गृहमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि सच्चाई है कि खुफिया विभाग पूरी तरह फेल रहा है

https://youtube.com/shorts/nf8LaNXpTBQ?feature=share

भूपेश बघेल ने कहा, सतनामी समाज के लोग सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं, जैतखाम में जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है, जो वास्तविक आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए, हिंसा की घटना की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, मैं समाज से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। 

 

इसके साथ ही बलौदा बाजार के एसपी और कलेक्टर को बदल दिया गया है । पूरे घटना क्रम की जांच जारी है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!