December 22, 2024

जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा लाखो के सोने चांदी आभूषण पर किए हाथ साफ 

Screenshot_2024_1222_175034

 जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा

लाखो के सोने चांदी आभूषण पर किए हाथ साफ 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी के जैन मंदिर में घुसकर चोरों ने सोने-चांदी के लाखों रुपयों के सामानों की चोरी कर ली है। इन सामानों में भगवान की मूर्ति के ऊपर लगे छत्र, सोने का कलश और चांदी के करीब 4 दर्जन से ज्यादा बर्तन बताए जाते हैं । वारदात के दौरान मंदिर में गार्ड भी ड्यूटी पर था लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं हुई। अब तेलीबांधा पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

 

   इस मामले में पुलिस को सुबह 5-6 बजे के करीब शिकायत मिली। तेलीबांधा पुलिस के टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया है। गार्ड का कहना है कि वारदात के वक्त उसकी आंख लग गई थी। उसे किसी भी तरह की कोई आवाज नहीं आई थी। जबकि चोरों ने आरी से ताला को काटा है।”

 जानकारी के मुताबिक, लाभाण्डी इलाके में 1008 पदम प्रभ दिगंबर जैन मंदिर स्थित है। रविवार रात डेढ़ बजे के करीब चोर मंदिर के साइड वाले दरवाजे से भीतर घुसे। दरवाजे पर दो ताला लगा हुआ था। जिसे उन्होंने आरी से काट दिया। अंदर घुसकर चोरों ने सबसे पहले चारों तरफ का मुआयाना किया फिर CCTV कैमरे के तारों को काटने के बाद चोरी को अंजाम दिया है। बहरहाल जांच जारी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!