रेल्वे किराए में होगी मामूली बढ़ोतरी , लोकल ट्रेनों के किराए जस के तस

रेल्वे किराए में होगी मामूली बढ़ोतरी

लोकल ट्रेनों के किराए जस के तस

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से यात्री किराए में बढ़ोतरी की है, जो लंबी दूरी की ट्रेनों (मेल/एक्सप्रेस/AC) के लिए प्रति किलोमीटर 1-2 पैसे ज़्यादा होगी, लेकिन लोकल (suburban) और 215 किमी तक की साधारण यात्रा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे छोटी दूरी के यात्रियों और MST धारकों को राहत मिली है, जबकि रेलवे को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। 

 

किराया बढ़ोतरी का विवरण (26 दिसंबर 2025 से):

सामान्य श्रेणी (Ordinary Class): 215 किमी से ज़्यादा की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसा. मेल/एक्सप्रेस (Non-AC) और सभी AC क्लास: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी. होगी जबकि राहत: भरी खबर है कि लोकल ट्रेनें (suburban) और 215 किमी तक की साधारण श्रेणी की यात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बताया जाता है कि रेलवे के नेटवर्क और संचालन के विस्तार के बाद राजस्व बढ़ाने के लिए यह किराया युक्तिकरण (rationalisation) किया गया है।

 

वैसे यह बढ़ोतरी मामूली है; जिसके कारण यात्रियों को ज्यादा आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। उदाहरण के लिए, 500 किमी की नॉन-AC यात्रा पर लगभग ₹10 लगेंगे, और लंबी दूरी की यात्रा (जैसे दिल्ली-मुंबई) पर किराया ₹10-20 तक बढ़ सकता है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!