August 1, 2025
ei_1747564460320-removebg-preview (1)

धर्म नगरी कवर्धा में धर्म परिवर्तन को लेकर फिर मचा बवाल

पहले भी की जा चुकी है शिकायत , 2013 में भी गरमाया था मुद्दा

 

कवर्धा में धर्मांतरण का आरोप: आदर्श नगर स्थित मकान में प्रार्थना सभा पर विहिप-बजरंग दल का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

कवर्धा खबर योद्धा ।। कवर्धा शहर के आदर्श नगर में एक बार फिर धर्मांतरण का विवाद खड़ा हो गया है। एक निजी स्कूल संचालक के घर में प्रार्थना सभा के नाम पर कथित धर्मांतरण की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध किया। बंद कमरे में हो रही इस सभा में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

आरोप है कि होली किंगडम स्कूल के संचालक जोश थॉमस और उनकी पत्नी अपने मकान में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण करा रहे थे। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरीब, बीमार और भोले-भाले लोगों को इलाज, चमत्कार और झाड़-फूंक के बहाने बुलाया जाता है और उन्हें धर्म बदलने के लिए मानसिक रूप से प्रभावित किया जाता है। कमरे से मिले वीडियो में बाइबिल और धार्मिक सामग्री देखी गई। संगठन का आरोप है कि यहां हर रविवार धर्म विशेष से जुड़ी गतिविधियां होती हैं और अजीब आवाजें सुनाई देती हैं जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में रहते हैं।

स्थानीय महिलाओं और रहवासियों का कहना है कि पहले भी इस मकान से झाड़-फूंक जैसी गतिविधियां होती रही हैं। बच्चे डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते। पड़ोसियों के विरोध करने पर मकान मालिक की पत्नी धमकी देती है। संगठन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और इस तरह की गतिविधियों पर रोक की मांग की है।

बजरंग दल ने थाना प्रभारी को शिकायत सौंपते हुए कहा कि आदर्श नगर में खुलेआम धर्मांतरण की कोशिश हो रही है, जो समाज और कानून दोनों के खिलाफ है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 20-25 लोग मौजूद थे। उनसे पूछताछ की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह मामला कोई पहली बार नहीं है। वर्ष 2012-13 में भी स्कूल संचालक के खिलाफ जबरन धर्मांतरण की शिकायतें हो चुकी हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इस पूरे नेटवर्क को बाहरी फंडिंग का सहारा मिल रहा है? पुलिस अब हर पहलू की जांच कर रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!