March 12, 2025

फिर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, लोगो में बना आक्रोश  बाईपास मार्ग के पुल को बनाने उठी मांग

IMG-20250309-WA0015

फिर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, लोगो में बना आक्रोश 

बाईपास मार्ग के पुल को बनाने उठी मांग

खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव ।। शहर में भारी माल वाहक वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , आज से 7 सप्ताह पहले भी इसी तरह की घटना में दो लोग की मौत हो चुकी है ।

आज दिनांक 9/3/2025 दोपहर 12:00 बजे  बाइक सवार को धान से भरे हुए मेटाडोर ने संस्कृतिक भवन के पास अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । 

 किसान राइस मिल बाईपास तो बन चुका है लेकिन पुलिया निर्माण नहीं होने से इस मार्ग का उपयोग नहीं हो पा रहा है, लोगो की माने तो बाईपास मार्ग में अगर पुलिया निर्माण करा दिया जाए तो भरी वाहनों के प्रवेश नहीं होगा और ज्यादातर घटनाओं में भी रोक लगेगा ।

आम जन के बना आक्रोश 

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना से लोगो में आक्रोश बनते जा रहा है । भरी वाहन जहां शहर के अंदर प्रवेश होता है तो आवागमन प्रभावित तो होता ही है इसके साथ ही अप्रिय घटना घटित होने की भी संभावना बनी रही है । पिछले 1 सप्ताह में 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुका है ।

बाईपास मार्ग के पुल को बनने उठी मांग

लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देख लोग जहां सहम चुके है । वहीं बाईपास मार्ग के पुल को बनने उठी मांग भी उठाने लगी है अब देखना यह है कि आम जन की यह मांग कब तक पूरा होता है और लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!