December 5, 2024
IMG-20240502-WA0018

सूरत के लिए नई स्पेशल ट्रेन 22 कोच होंगे ट्रेन में

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। देश में इन दिनों लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। वहीं, गर्मी के बीच शादियों को चलते लोग सफर भी कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि रायपुर से सूरत के तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी। रेल यात्रियो की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सूरत और ब्रह्मपुर (ओडिशा) के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

     पटरी पर दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेनें गाड़ी संख्या 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल की सुविधा एक से 17 मई तक इस गाडी का परिचालन रहेगा। गाड़ी संख्या 09069 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन एक, आठ और 15 मई को प्रत्येक बुधवार को सूरत से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 09070 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन तीन, 10 और 17 मई को प्रत्येक शुक्रवार को इस गाड़ी का परिचालन सूरत से होगा। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!